कायथा पुलिस को मिली सफलता, वाहन चोरी करने वाले बदमाश को हिरासत में लेकर एक बाइक की बरामद


माटी की महिमा न्यूज /तराना/कायथा
जिले में चल रहे गुंडा अभियान के अंतर्गत एसपी मनोज सिंह के मार्गदर्शक एवं एडिशनल एसपी ग्रामीण आकाश भूरिया व एसडीओपी रविन्द्र बोयट के आदेशानुसार कायथा थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत द्वारा कायथा कस्बे में हुई वाहन चोरी की वारदात में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसकी निशानदेही पर चोरी की एक बाइक बरामद हुई है। आरोपी को न्यायालय पेश कर रिमांड पर लिया गया है। संभव है कि कुछ और वाहन बरामद हो सकते हैं।
कायथा थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि उज्जैन मक्सी मार्ग के समीप लक्ष्मीपुरा चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार नाम कमल पिता तेजसिंह सिसोदिया जाति कंजर उम्र 40 साल निवासी भटूनी जिला देवास को रोका गया। जिससे मोटरसाइकिल हीरो होंडा एचएफ डीलक्स के दस्तावेज मांगे तो कमल दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिस पर उसे थाने में लाया गया और पूछताछ शुरू कर दी गई। उसने बाइक चोरी की होना बताया। मामला वाहन चोरी का होने पर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने एक बाइक चोरी की कबूल की। बाइक बरामद होने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा 29 जुलाई तक रिमांड दिया गया। संभावना है कि आरोपी से कुछ और वाहन बरामद हो सकते हैं। थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बाइक चुराने के बाद एक गैरेज पर बेचने के लिए पहुंचाया था। जहां उसे 2000 में सौदा करने का बात कही। लेकिन गैरेज वाले को मामले में गड़बड़ी लगी तो उसने खरीदने से इंकार कर दिया। आरोपी ने बेरोजगारी होने और पैसे की जरूरत होने पर कुछ जगह बाइक बेचने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाया।
इनकी रही अहम भूमिका
आरोपी को पकडऩे में सब इंस्पेक्टर हुकुम सिंह सोलंकी, एसआई मुकेश रावत, लखन मालवीय, राहुल चौहान आदि की अहम भूमिका रही।